टीम इंडिया को दूसरे टी20 में भी वेस्टइंडीज के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों खासकर सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के मुकाबले टी20 के दूसरे सीरीज में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 6 अगस्त (रविवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया था. वेस्टइंडीज ने आठ विकेट खोकर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. वेस्टइंडीज टीम में सबसे ज्यादा रन देने वाला बल्लेबाज निकोलस पूरन रहा जिन्होंने पूरे पारी में अकेले 67 रन बनाया. इस तरह वेस्टइंडीज टीम के इस जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे. अब टी20 सीरीज का तीसरा मैच 8 अगस्त (मंगलवार) को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा
सूर्या, संजू और गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए
आमतौर पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों खासकर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और सुभमन गिल से लोगों को कुछ खास उम्मीद रहती है. जब ये पिच पर उतरते हैं तो दर्शकों को लगता है ये जरूर कुछ खास करके जायेंगे. मगर टी20 के दूसरे सीरीज में इन तीनो का बहुत खराब प्रदर्शन रहा. संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों मात्र सात-सात रन बनाए और इससे भी खराब प्रदर्शन सूर्यकुमार यादव का रहा जिन्होंने मात्र एक रन बनाकर तबेलियन लौट गए. आपको बता दें टी20 के पहले सीरीज में भी ये तीनों स्टार खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए थे और उसमें भी टीम इंडिया को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था
भारत के पिचों पर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा परंतु विदेश के पिचों पर ये तीनों खिलाड़ी हाल के दिनों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वनडे सीरीज के समय भी खासकर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे
वेस्टइंडीज के मुकाबले वनडे सीरीज में तीनों का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव - 3 मैच, 78 रन
संजू सैमसन - 2 मैच, 60 रन
शुभमन गिल - 3 मैच, 126 रन
वेस्टइंडीज के मुकाबले टी20 सीरीज में तीनों का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव - 2 मैच, 22 रन
संजू सैमसन - 2 मैच, 19 रन
शुभमन गिल - 2 मैच, 10 रन
0 टिप्पणियाँ